बिहार वोटर सूची विवाद पर गरमाई संसद, राहुल-अखिलेश ने काली पट्टी पहन जताया विरोध

नई दिल्ली, 23 जुलाई 2025। संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) को लेकर जोरदार हंगामा हुआ। विपक्षी सांसदों ने संसद के भीतर और बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने काले कपड़े लहराए और नारेबाजी करते हुए लोकसभा के वेल में पहुंच गए।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों से संयम बरतने की अपील करते हुए कहा, “आप सड़क का व्यवहार संसद में न करें, देश के नागरिक आपको देख रहे हैं।” हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही मात्र 10 मिनट चली और फिर इसे दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया।
सिर्फ सदन के भीतर ही नहीं, संसद परिसर के मकर द्वार पर भी विपक्ष का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। लगातार दूसरे दिन हुए इस प्रदर्शन में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी शामिल हुए। राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने गले में काली पट्टी बांधकर SIR के खिलाफ विरोध जताया।
आप सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में SIR से जुड़े संवैधानिक और चुनावी निहितार्थों पर चर्चा के लिए प्रस्ताव का नोटिस दिया है। संभावना है कि आज इस मुद्दे पर राज्यसभा में विस्तार से बहस हो सकती है।
विपक्ष का आरोप है कि बिहार में SIR के नाम पर मतदाता सूची में राजनीतिक हस्तक्षेप किया जा रहा है और यह प्रक्रिया लोकतंत्र के लिए खतरा है। वहीं, सरकार की ओर से अभी तक इस मुद्दे पर कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है।