कोरबा में फिर हादसा: तेज रफ्तार वाहन ने ली मासूम जानवर की जान

कोरबा, 23 जुलाई 2025। सर्वमंगला कनवेरी मार्ग पर लगातार हो रही दुर्घटनाएं एक बार फिर चर्चा में हैं। बीते मंगलवार की देर रात खेर भावना नहर पुल के आगे एक अज्ञात भारी वाहन ने दो भैंसों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर पड़ी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा रात करीब 11 बजे के आसपास हुआ। मार्ग पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था न होने के कारण अक्सर यहां इस प्रकार की दुर्घटनाएं घट रही हैं। अंधेरे और तेज रफ्तार वाहनों की वजह से यह मार्ग जानवरों और राहगीरों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो रहा है।
हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल भैंस की देखरेख की कोशिश में जुट गए। फिलहाल घायल भैंस की हालत चिंताजनक बनी हुई है। खबर लिखे जाने तक भैंसों के मालिक की पहचान नहीं हो पाई है।
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी गौ सेवकों को दी है और प्रशासन से मांग की है कि सर्वमंगला कनवेरी मार्ग पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाए ताकि आगे इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मार्ग आए दिन दुर्घटनाओं का गवाह बन रहा है, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।