दिल दहला देने वाली वारदात: मौलाना ने पत्नी को मारकर यूपी में दफनाया

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 5 महीने की गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने उसके पति मौलाना कारी बशीर तैयबा (40) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बताया गया कि मौलाना ने पहले पत्नी को गर्म प्रेस से जलाया, पेट पर लात मारी और जबरन टॉयलेट क्लीनर (हार्पिक) पिला दिया। महिला की हालत बिगड़ने पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बिना पोस्टमॉर्टम शव को यूपी में दफनाया
घटना के बाद आरोपी मौलाना ने बिना पुलिस को सूचना दिए और पोस्टमॉर्टम कराए बिना पत्नी के शव को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर ले जाकर दफना दिया। इस मामले को लेकर मोहल्लेवासियों और परिजनों ने बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह से शिकायत की। इसके आधार पर प्रशासन ने मिर्जापुर के एसडीएम और पुलिस को पत्र भेजकर शव को कब्र से निकालकर पोस्टमॉर्टम कराने का निर्देश दिया है।
झगड़े की वजह बना दूसरा संबंध
परिजनों ने बताया कि मौलाना का किसी दूसरी महिला के साथ संबंध था, जिसको लेकर 11 जुलाई को उसकी पत्नी सलमा (35) से विवाद हुआ था। इसी दौरान उसने भाइयों के साथ मिलकर गर्भवती पत्नी की बुरी तरह पिटाई की। महिला को आयरन से जलाया गया, पेट में लात मारी गई और हार्पिक पिलाया गया।
8 साल की बेटी ने दी जानकारी
घटना के बाद जब महिला बेहोश हो गई तो उसकी 8 साल की मासूम बेटी ने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी। जब मोहल्लेवासी पहुंचे, तो देखा कि कमरे में हार्पिक बिखरा हुआ था और चादर खून से सनी हुई थी।
फिलहाल, बिलासपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजन इस घटना को हत्या करार देते हुए मौलाना और उसके भाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।