रोटरी क्लब ऑफ कोरबा का 52वां चेंजओवर समारोह 24 जुलाई को, कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन मुख्य अतिथि होंगे

कोरबा, 23 जुलाई 2025 // रोटरी क्लब ऑफ कोरबा द्वारा 52वां चेंजओवर समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामयी वातावरण में 24 जुलाई 2025 को आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन गुरुवार की शाम 7:30 बजे से कोरबा के जश्न रिसॉर्ट में होगा।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री श्री लखनलाल देवांगन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। साथ ही कोरबा महापौर श्रीमती संजुदेवी राजपूत समारोह की विशिष्ट अतिथि होंगी।

समारोह में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 के डिस्टिक गवर्नर रोटेरियन अमित जायसवाल, असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन राकेश गर्ग विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

इस चेंजओवर समारोह के तहत वर्ष 2024-25 के पदाधिकारियों द्वारा अपने कार्यभार का समापन कर नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
रोटेरियन मुकेश जैन (अध्यक्ष 2024-25), रोटेरियन सतनाम सिंह (कोषाध्यक्ष 2024-25), और रोटेरियन धर्मेंद्र जैन (सचिव 2024-25) द्वारा अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद,
रोटेरियन नितिन चतुर्वेदी को अध्यक्ष, रोटेरियन भूमिका अग्रवाल को कोषाध्यक्ष और रोटेरियन संतोष जैन को सचिव (2025-26) के रूप में जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

About The Author