सोशल मीडिया पर मंत्री की रोपाई शैली पर उठे सवाल, ट्रोलिंग शुरू

रायपुर, 23 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ की कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े एक बार फिर अपने अनोखे अंदाज को लेकर चर्चा में हैं। इस बार वह खेत में धान की रोपाई करते नजर आईं। ग्रामीण वेशभूषा में खेत में काम करती मंत्री की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। खुद मंत्री ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर ये तस्वीरें साझा कीं, जिसके बाद जनता और विपक्ष की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं।

खेत में रोपाई करते हुए भावुक पोस्ट

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने लिखा –
“आज जम्मो काम-काज के भीड़-भाड़ ले समय निकाल के अपन खेत पहुंचे रहेंव। रोपा बर धान के थहरा उखाड़त बेरा, बड़ दिन बाद माटी के ओ सुगंध ला ले पायेंव… धान – सिरिफ फसल नो हे, ये हमर अस्मिता आय… हमर जिम्मेदारी हे, के ए धरोहर ला हमन सम्हाल के रखन। जय जोहार, जय छत्तीसगढ़ महतारी।”

विपक्ष का तंज – सस्ती लोकप्रियता का खेल

मंत्री की इस पोस्ट पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने तीखा तंज कसते हुए कहा, “हम भी बचपन से खेती-किसानी करते आ रहे हैं, लेकिन ऐसी परंपरा कभी नहीं देखी। भाजपा के नेता खेती-किसानी की नई परंपरा शुरू कर रहे हैं। यह सब सस्ती लोकप्रियता पाने का तरीका है।”

About The Author