कोरबा मॉल में उपद्रव का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, युवती की जल्द होगी गिरफ्तारी

कोरबा, 23 जुलाई 2025 // टीपी नगर स्थित ओएनसी बार और पाम मॉल के बाहर 6 जुलाई की रात हुए शराबी हंगामे के मामले में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक की पहचान अभिषेक सिंह उर्फ छोटू (31 वर्ष), निवासी मुड़ापार, चौकी मानिकपुर जिला कोरबा के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी (सीजी 12 बीएफ 3700) भी जप्त की है।

गौरतलब है कि 6 जुलाई की रात, ओएनसी बार और पाम मॉल परिसर के बाहर शराब के नशे में धुत युवक-युवती ने जमकर उत्पात मचाया था। पुलिस द्वारा समझाइश देने पर भी दोनों ने पुलिसकर्मियों से अभद्रता की और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर “कोरबा में शराबी युवती का हाईवोल्टेज ड्रामा” शीर्षक से वायरल हो गया था।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर और नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के निर्देश पर सिविल लाइन थाना और सीएसईबी चौकी की संयुक्त टीम ने कार्यवाही की। चौकी प्रभारी स.उ.नि. भीमसेन यादव की टीम ने वायरल वीडियो की पुष्टि के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में वायरल वीडियो में दिख रही युवती की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

About The Author