लोकमान्य तिलक जयंती पर कोरबा में पत्रकारिता विषयक कार्यशाला का आयोजन, वरिष्ठ पत्रकारों ने रखे विचार, युवाओं को दी दिशा

कोरबा, 23 जुलाई 2025 // बाल गंगाधर तिलक की जयंती के अवसर पर बुधवार को कोरबा प्रेस क्लब द्वारा तिलक भवन, टीपी नगर स्थित प्रेस क्लब सभागार में पत्रकारिता पर केंद्रित कार्यशाला और व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले सहित राज्य के वरिष्ठ पत्रकारों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक श्री दिवाकर मुक्तिबोध और IBC-24 के मैनेजिंग एडिटर डॉ. विश्वेष ठाकरे रहे। दोनों ही वक्ताओं ने पत्रकारिता के बदलते स्वरूप, सामाजिक उत्तरदायित्व और मूल्य आधारित लेखन पर विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में श्री प्रफुल्ल ठाकुर (अध्यक्ष, प्रेस क्लब रायपुर) और वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रेम पाठक उपस्थित रहे। अतिथियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए वर्तमान पत्रकारिता में आ रही चुनौतियों और अवसरों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर कोरबा प्रेस क्लब के पदाधिकारियों और पत्रकारों ने वक्ताओं का स्वागत किया और उनके विचारों से लाभान्वित हुए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकार, छात्र, मीडिया कर्मी और लेखक शामिल हुए।