रायगढ़ में हाथियों का कहर: एक ही रात में 3 लोगों की दर्दनाक मौत

रायगढ़, 23 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के लैलूंगा वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोसाईडीह और मोहनपुर में सोमवार रात हाथियों ने कहर बरपाया। मादा हाथी और उसके शावक ने गांव में घुसकर तीन लोगों की जान ले ली।
गोसाईडीह में एक 3 साल के मासूम बच्चे को हाथी ने पटक-पटककर मार डाला। इसके बाद हाथी मोहनपुर गांव पहुंचा, जहां एक महिला को खेत में पटक कर मौत के घाट उतार दिया। यही नहीं, हाथी ने एक ग्रामीण के घर की दीवार तोड़ दी, जिसकी चपेट में आकर एक अन्य ग्रामीण की भी मौत हो गई।
लगातार हो रहे हाथी हमलों से ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रही है।