BREAKING : क्या नीतीश कुमार ही होंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने किया बिहार की ओर इशारा

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद अब सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। इस बीच कयास लगाए जाने लगे हैं कि अगला उप-राष्ट्रपति कौन होगा। इसी क्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम भी सामने आ रहा है।

भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर ने ऐसे ही कयासों पर कहा, “उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया; इसमें कोई संदेह नहीं है… अगर नीतीश कुमार (उपराष्ट्रपति के रूप में) कार्यभार संभालते हैं तो बिहार के लोग खुश होंगे।”

कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी ऐसी संभावनाओं की ओर इशारा किया है। उन्होंने कहा, “धनखड़ जी की त्यागपत्र की जो आकस्मिकता है। इसके अलावा जो टाइमिंग है वो कई कहानियां बयां करती हैं। इस्तीफे का क्या कारण है वो बहुत गहरा है और उस गहराई का स्पष्टीकरण केवल पीएम या जगदीप धनखड़ जी दे सकते हैं।

वहीं बिहार में आरजेडी ने मंगलवार को दावा किया कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा भाजपा की ओर से रची गई एक साजिश है। इसका मकसद विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘हटाना’ है।

About The Author