38 दिन बाद उड़ान भर सका ब्रिटिश फाइटर जेट F-35

तिरुवनंतपुरम/नई दिल्ली। केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पिछले 38 दिनों से खड़ा ब्रिटिश नौसेना का अत्याधुनिक फाइटर जेट F-35 लाइटनिंग मंगलवार को सफलतापूर्वक उड़ान भर गया। यह विमान 14 जून को तकनीकी खराबी और खराब मौसम के चलते इमरजेंसी लैंडिंग करने के बाद से भारत में ही रुका हुआ था।

जानकारी के अनुसार, इस विमान में हाइड्रोलिक फेलियर की समस्या थी, जिसके चलते इसे उड़ान भरने में दिक्कत हो रही थी। इसे ठीक करने के लिए 25 इंजीनियरों की एक विशेष टीम 6 जुलाई को ब्रिटेन से भारत पहुंची थी। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद मंगलवार को इसने उड़ान भरी।

F-35 लड़ा

  • 38 दिन बाद उड़ान भर सका ब्रिटिश फाइटर जेट F-35

कू विमान ब्रिटेन की रॉयल नेवी के ‘HMS प्रिंस ऑफ वेल्स’ कैरियर स्ट्राइक ग्रुप का हिस्सा है। यह दुनिया के सबसे एडवांस्ड और महंगे लड़ाकू विमानों में गिना जाता है। इसकी कीमत लगभग 918 करोड़ रुपए है।

इमरजेंसी लैंडिंग की वजह:

14 जून की रात यह विमान अरब सागर में संयुक्त नौसैनिक अभ्यास के दौरान सामान्य उड़ान पर था। इसी दौरान खराब मौसम और ईंधन की कमी की वजह से इसे तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी। लैंडिंग के बाद विमान में तकनीकी खराबी आ गई और उसे खुले में खड़ा कर दिया गया। बाद में 6 जुलाई को इसे हैंगर में शिफ्ट किया गया था।

About The Author