पत्नी और चचेरे भाई की खौफनाक साजिश, करंट देकर की हत्या

दिल्ली। उत्तम नगर में 36 वर्षीय करन देव की संदिग्ध मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। शुरू में करंट लगने से हादसातन मौत बताई गई थी, लेकिन अब पुलिस जांच में सामने आया है कि यह साजिशन हत्या थी। करन की पत्नी सुष्मिता और उसका प्रेमी राहुल, जो करन का चचेरा भाई भी है, ने मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इंस्टाग्राम चैट्स की जांच में सामने आया कि दोनों ने मिलकर करन को पहले बेहोश किया, फिर करंट देकर उसकी हत्या कर दी। परिजनों को हादसे का रूप देकर गुमराह किया गया था।
मृतक के भाई कुनाल की शिकायत पर 16 जुलाई को मामला दर्ज किया गया था। साक्ष्य जुटाने के बाद एफआईआर दर्ज कर दोनों से सख्त पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने जुर्म कबूल कर लिया है