मंत्री-विधायक को अपशब्द कहना बाबू को पड़ा भारी, गिरफ्तार

बलरामपुर, 19 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में राजपुर जनपद कार्यालय में पदस्थ बाबू संतोष मिश्रा को मंत्री रामविचार नेताम और विधायक उदेश्वरी पैकरा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना महंगा पड़ गया। बाबू द्वारा बोले गए अशोभनीय शब्दों का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद मामला तूल पकड़ लिया।
राजपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष जगवशी यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं संजय सिंह, शिवनाथ जायसवाल, प्रवीण अग्रवाल, विनय भगत, मुकेश कश्यप, जितेन्द्र जायसवाल, विवेक जायसवाल और दीपक मित्तल ने राजपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ताओं के अनुसार, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र जायसवाल को वॉट्सऐप पर एक ऑडियो मैसेज प्राप्त हुआ, जिसमें संतोष मिश्रा मंत्री और विधायक को लेकर आपत्तिजनक भाषा का उपयोग करता सुनाई दिया।
भाजपा नेताओं की शिकायत पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर संतोष मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।