कोरबा में कबाड़ियों का आतंक, प्रशासन की अनदेखी से सौंदर्यीकरण पर संकट

कोरबा, 10 जुलाई 2025। नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र में कबाड़ियों का अवैध धंधा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। हालात ये हैं कि शहर के सौंदर्यीकरण के लिए लगाए गए लोहे की रेलिंग, दीवारों के हिस्से और अन्य धातु सामग्री तक सुरक्षित नहीं हैं। कबाड़ी रात के अंधेरे में रेलवे क्रॉसिंग के आसपास से कीमती सामान उखाड़कर ले जा रहे हैं।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कबाड़ियों की इन हरकतों से न सिर्फ शहर की सुंदरता पर आंच आ रही है, बल्कि लोगों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। समस्या की सबसे बड़ी वजह प्रशासन की ढिलाई और अनदेखी मानी जा रही है।

समस्या की जड़

  • कबाड़ियों की गतिविधियों पर किसी तरह का नियंत्रण नहीं किया जा रहा।

  • प्रशासन और कबाड़ियों के बीच मिलीभगत की भी आशंका जताई जा रही है।

निगरानी और कार्रवाई की जरूरत
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि नगर पालिक निगम और जिला प्रशासन कबाड़ियों पर सख्त कार्रवाई करें। सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं ताकि चोरी करने वालों की पहचान की जा सके। इसके अलावा लोगों को जागरूक कर उनके लिए शिकायत दर्ज कराने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाए।

About The Author