छत्तीसगढ़ में शहरी विकास को मिलेगा नया आयाम: टाउन प्लानर्स के 50 अतिरिक्त पद स्वीकृत, युवाओं के लिए खुलेंगे रोजगार के द्वार

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्मार्ट सिटी और सुनियोजित शहरी विकास के विजन को गति देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राज्य में टाउन प्लानर्स के 50 अतिरिक्त पदों का सृजन किया गया है।

इनमें 10 उप संचालक योजना, 17 सहायक संचालक योजना, और 23 वरिष्ठ योजना सहायक के पद शामिल हैं। नीति आयोग की रिपोर्ट और अर्बन प्लानिंग रिफॉर्म्स के तहत इस फैसले को अहम माना जा रहा है।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार, इन पदों की स्वीकृति में वित्त एवं आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी की विशेष भूमिका रही। उन्होंने व्यक्तिगत रुचि लेकर प्रधानमंत्री के ‘वैश्विक पहचान वाले छत्तीसगढ़ के शहर’ के सपने को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की।

इन पदों पर नियुक्ति छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (PSC) के माध्यम से की जाएगी। इससे ना सिर्फ टाउन प्लानर्स की कमी दूर होगी, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

राज्य के प्रतिष्ठित संस्थान जैसे NIT रायपुर और CSVTU भिलाई में पढ़ने वाले अर्बन प्लानिंग के छात्रों में इस खबर से खुशी और उत्साह का माहौल है।

About The Author