IAF statement on F16 and JF17: IAF चीफ का पाक को सीधा संदेश – सबूत दो या चुप रहो
IAF statement on F16 and JF17 नई दिल्ली | 3 अक्टूबर 2025| भारतीय वायुसेना (IAF) प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने पाकिस्तान द्वारा बार-बार किए जा रहे इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है कि उनके फाइटर जेट्स ने भारतीय वायुसेना के किसी विमान को मार गिराया है। उन्होंने दो टूक कहा कि “ये सब मनोहर कहानियां हैं, अगर पाकिस्तान के पास सबूत हैं, तो दुनिया के सामने लाकर दिखाए।”
Raigarh ouble Murder : रायगढ़ में सनसनी! घर में घुसकर सास और दामाद की बेरहमी से हत्या
🇮🇳 भारत ने F-16 और JF-17 को गिराया: IAF
एयर चीफ ने आगे दावा किया कि भारत ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद की कार्रवाई के दौरान पाकिस्तान के एफ-16 (F-16) और जेएफ-17 (JF-17) जैसे अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों को मार गिराया था, और इसके पर्याप्त सबूत भारत के पास मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लगातार दुष्प्रचार और झूठे नैरेटिव गढ़कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है।
Woman cheated of Rs 6 lakh: ठगों ने की महिला की कमाई पर सेंध, 6 लाख रुपए हड़पे









