CGBSE 10th 12th Form: बोर्ड परीक्षा 2026, CGBSE ने जारी किया टाइमलाइन, सामान्य और विलंब शुल्क सहित आवेदन की सुविधा
CGBSE 10th 12th Form रायपुर | 3 अक्टूबर 2025| छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE), रायपुर ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) और हायर सेकेंडरी (कक्षा 12वीं) बोर्ड परीक्षा के लिए स्वाध्यायी विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। मंडल ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि आवेदन केवल मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों के माध्यम से ही किए जा सकेंगे।
money laundering case: महादेव ऑनलाइन बेटिंग रैकेट, ईडी ने जब्त की ₹2,311 करोड़ की संपत्ति
आवेदन प्रक्रिया: पूरी तरह ऑनलाइन
CGBSE ने सभी संस्थानों को निर्देशित किया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके छात्र-छात्राएं समय सीमा के भीतर आवेदन फॉर्म भरें। छात्रों को किसी भी तरह की परेशानी से बचाने के लिए तीन चरणों में आवेदन की सुविधा दी गई है।
Security Force Action : सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन: प्रतिबंधित कुकी संगठन का चीफ गिरफ्तार
आवेदन की तिथियां व शुल्क विवरण:
| आवेदन चरण | तिथि | शुल्क स्थिति |
|---|---|---|
| सामान्य शुल्क के साथ | 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 | केवल निर्धारित परीक्षा शुल्क |
| विलंब शुल्क के साथ | 1 नवंबर से 16 नवंबर 2025 | अतिरिक्त विलंब शुल्क लागू |
| विशेष विलंब शुल्क के साथ | 17 नवंबर से 30 नवंबर 2025 | विशेष विलंब शुल्क के साथ |









