रिपब्लिक पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष उषा आपले का रायगढ़ दौरा, गौ-माता व किसानों की समस्याओं पर मुखर बयान
उषा आपले ने कहा—“गौ-तस्करी रोकने वालों पर कार्रवाई और आरोपियों की रिहाई में मिलीभगत”; धर्मांतरण व धान खरीदी पर भी जताई चिंता
रायगढ़ –रिपब्लिक पार्टी की छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष उषा आपले रायगढ़ दौरे पर पहुंचीं, जहां उन्होंने गौ-माता को राष्ट्रमाता घोषित करवाने के अपने अभियान के बारे में लोगों को अवगत कराया। उन्होंने किसानों की समस्याओं, गौ-माता से जुड़े दुर्घटनाओं, कन्या सुरक्षा, तथा प्रदेश में बढ़ते धर्मांतरण के
मामले में साफ साफ कहा कि धर्मांतरण प्रदेश भर में लगातार सामने आ रहे है जिसका वे कड़ा विरोध भी करती है इसके अलावा उन्होंने साफ कहा है कि धर्मांतरण करने वाले पर लड़ी से कड़ी कार्रवाई हो ताकि धर्मांतरण जैसा बड़ा मामला को जड़ से मीटाया जा सके सरकार को बड़ा एक्शन लेना चाहिए…हिंदू संगठन से वे शुरू से जुड़ी हुई है और वो सनातन की सेवा और सनातन के साथ डटे रहेंगी और ऐसे धर्मांतर करने वाले को खिलाफ विरोध जारी रखेंगे ,प्रदेश भर के जनता के हक के लिए हमेशा खड़ी है …और आगे भी खड़ी रहेंगी
मामलों पर स्थानीय नागरिकों से विस्तृत रूप से चर्चा की। गौ-तस्करी रोकने के प्रयासों पर बड़ा बयान देते हुए आपले ने कहा कि “यह साफ-साफ मिलीभगत का मामला है; एक ओर गौ-रक्षक अपनी जान जोखिम में डालकर सेवा करते हैं, और दूसरी ओर अपराधियों को छोड़ दिया जाता है।” धान खरीदी में किसानों को हो रही परेशानियों को लेकर उन्होंने अधिकारियों से बात की, जहाँ अधिकारियों ने दो-तीन दिनों में सभी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। उषा आपले ने कहा कि रिपब्लिक पार्टी जनता से जुड़े हर मुद्दे पर सक्रिय है और प्रदेश के हित में हर संभव प्रयास किया जा रहा है।










