CG News : दीपक टंडन की बढ़ीं मुश्किलें, 28 लाख की धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तारी वारंट

CG News : कोरबा, छत्तीसगढ़ | 13 दिसंबर 2025| छत्तीसगढ़ के चर्चित कारोबारी दीपक टंडन की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। डीएसपी कल्पना वर्मा पर हनी ट्रैप और रिश्वत के गंभीर आरोप लगाने वाले टंडन अब खुद कई आपराधिक और वित्तीय मामलों में घिरते नजर आ रहे हैं। कटघोरा न्यायालय ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

गरियाबंद में नक्सल उन्मूलन को बड़ी कामयाबी, दो इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर

28 लाख की धोखाधड़ी मामले में जारी हुआ वारंट

जानकारी के मुताबिक, यह गिरफ्तारी वारंट वर्ष 2015 के एक पुराने धोखाधड़ी मामले से जुड़ा है। कोरबा जिले के दीपका क्षेत्र में कोयला आपूर्ति के नाम पर करीब 28 लाख रुपये लेने के बाद आपूर्ति नहीं की गई थी। इसके बदले दिए गए चेक भी बाउंस हो गए थे। अदालत ने दीपक टंडन को 12 दिसंबर को पेश होने का निर्देश दिया था, लेकिन नोटिस मिलने के बावजूद वे कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए। इसके बाद न्यायालय ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया।

डीएसपी कल्पना वर्मा पर लगाए थे गंभीर आरोप

वारंट जारी होने से कुछ दिन पहले ही दीपक टंडन ने दंतेवाड़ा में पदस्थ डीएसपी कल्पना वर्मा पर रिश्वत, ब्लैकमेलिंग, धोखाधड़ी और तथाकथित लव ट्रैप जैसे आरोप लगाए थे। टंडन का दावा था कि उन्होंने अधिकारी को महंगे उपहार और नकद मिलाकर करीब दो करोड़ रुपये दिए। उन्होंने कथित चैट, कॉल रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया और कुछ पत्रकारों को भी उपलब्ध कराए थे, जिससे मामला सुर्खियों में आ गया।

पहले से दर्ज हैं कई अन्य मामले

पुलिस जांच में सामने आया है कि दीपक टंडन के खिलाफ पहले से भी कई गंभीर आरोप दर्ज हैं—

  • नगर निगम राजस्व निरीक्षक भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र दिलाने के नाम पर ठगी का मामला, सिविल लाइन थाना रायपुर में दर्ज

  • सक्ती जिले के एक कोयला कारोबारी से 15 लाख रुपये की ठगी का आरोप, जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई है

इन मामलों के चलते दीपक टंडन की कानूनी स्थिति और कमजोर होती नजर आ रही है।

डीएसपी कल्पना वर्मा ने आरोपों को बताया निराधार

डीएसपी कल्पना वर्मा ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि न तो दीपक टंडन से उनका कोई निजी या अनुचित संबंध रहा है और न ही किसी तरह का पैसों का लेन-देन हुआ। उनके अनुसार, वे केवल अपने पिता के 42 लाख रुपये के बकाया भुगतान को लेकर दीपक टंडन के होटल गई थीं।

About The Author