कोरबा में दर्दनाक सड़क हादसा: मानिकपुर खदान के कर्मी की मौत, साथी घायल

कोरबा, 14 दिसंबर। जिले में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में मानिकपुर खदान में कार्यरत एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी मामूली रूप से घायल हो गया। यह घटना उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत तरदा मुख्य मार्ग पर हुई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Head Constable Demotion : रिश्वत लेते पकड़ा गया हेड कांस्टेबल, विभाग ने किया तत्काल डिमोशन

जानकारी के अनुसार जांजगीर-चांपा जिले के पंतोरा स्थित बुढ़ना गांव निवासी 23 वर्षीय रवि शंकर यादव अपने एक साथी के साथ मानिकपुर खदान से काम समाप्त कर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान तरदा के पास सड़क किनारे खड़े एक ब्रेकडाउन हाईवे वाहन से उनकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवक वाहन के पहिए के नीचे आ गए और मौके पर ही बेहोश हो गए।

घटना के बाद राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को तत्काल कोरबा जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद रवि शंकर यादव को मृत घोषित कर दिया। वहीं उसका साथी मामूली रूप से घायल बताया जा रहा है, जिसका उपचार जारी है।

About The Author