जेसीआई कोरबा सेंट्रल द्वारा कौशल आधारित कार्यशाला का सफल आयोजन

कोरबा| जेसीआई कोरबा सेंट्रल, जोन-9 द्वारा बुधवार 10-सितम्बर को आईटीआई कॉलेज कोरबा में युवाओं के लिए एक विशेष कौशल आधारित कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं को तकनिकी व्यवहारिक जानकारी प्रदान करना रहा|
इस कार्यशाला में अदानी प्लांट से अनुभवी इलेक्ट्रिकल इंजिनियर श्री कल्लोल जी एवं श्री मनोज तिवारी जी ने प्रशिक्षण प्रदान किया जिन्होंने तकनिकी कौशल के साथ सुरक्षा के बारे में भी जानकारी दी| कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री के. गुप्ता भी इस दौरान उपस्थित रहे|
इस कार्यशाला में छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के कोरबा ईकाई के अध्यक्ष श्री संतोष अग्रवाल (जी.एस.) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कौशल विकास कार्यशाला हमारे युवाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और यह पहल न केवल उनके तकनीकी कौशल को बढ़ाएगी बल्कि उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर भी प्रदान करेगी। श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि अदानी प्लांट के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरों द्वारा दी जा रही यह व्यावहारिक शिक्षा युवाओं को उद्योग की वास्तविक जरूरतों से जोड़ेगी और जेसीआई कोरबा सेंट्रल की यह पहल समाज सेवा की दिशा में एक सराहनीय कदम है। इस कार्यक्रम का नेतृत्व अध्यक्ष जेसी अभिषेक अग्रवाल, उपाध्यक्ष जेसी आयुष अग्रवाल, एचजीएफ कपिल विश्वकर्मा, जेसी वीक समन्वयक एचजीएफ हर्ष गुप्ता, सचिव एचजीएफ सीए अंकित अग्रवाल और कार्यक्रम अध्यक्ष जेसी सीए मोरध्वज गर्ग तथा जेसी अंश अग्रवाल ने किया। जेसीआई कोरबा सेंट्रल के इस प्रयास से स्थानीय युवाओं को तकनीकी क्षेत्र में बेहतर अवसर मिलने की उम्मीद है और संगठन आगे भी इस प्रकार के सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।

About The Author