चार्टर्ड अकाउंटेंट संजय मिश्रा समेत तीन गिरफ्तार, पांच दिन की रिमांड पर

रायपुर, 21 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच में बड़ी कार्रवाई करते हुए आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में चार्टर्ड अकाउंटेंट संजय कुमार मिश्रा, उसके भाई मनीष मिश्रा और अभिषेक सिंह शामिल हैं। अभिषेक, आबकारी घोटाले के मुख्य आरोपी और पूर्व अधिकारी अरविंद सिंह का भतीजा है।

EOW ने तीनों आरोपियों को रायपुर की विशेष अदालत में पेश किया, जहाँ से उन्हें 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। अब 26 जुलाई तक EOW तीनों से गहन पूछताछ करेगी।

EOW के अनुसार, आरोपियों के पास घोटाले में हुए लेन-देन, राशि की हेराफेरी और महत्वपूर्ण दस्तावेजों से संबंधित अहम जानकारियां हैं। जांच में सामने आया है कि संजय और मनीष मिश्रा ने ‘नेक्स्टजेन पावर’ नामक कंपनी बनाई थी, और एफएल-10 लाइसेंस के माध्यम से राज्य में महंगी ब्रांडेड अंग्रेजी शराब की आपूर्ति करते थे।

गौरतलब है कि इससे पहले 18 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शराब घोटाले मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर छापेमारी की थी और उनके पुत्र चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया गया था।
यह मामला राज्य की राजनीति और प्रशासनिक तंत्र में भ्रष्टाचार को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।

About The Author