भारी बारिश बनी हादसे की वजह, रनवे से उतरकर घास में पहुंचा प्लेन

मुंबई। सोमवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया। कोच्चि से मुंबई आ रहा एयर इंडिया का विमान AI2744 लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया। सुबह 9:27 बजे हुई इस घटना में विमान रनवे से करीब 16 से 17 मीटर दूर घास पर चला गया। हादसे की वजह मुंबई में हो रही भारी बारिश बताई जा रही है, जिससे रनवे पर फिसलन बढ़ गई थी।

हादसे के समय विमान में मौजूद सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं। उन्हें विमान को पार्किंग तक लाने के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया। हालांकि, विमान के तीन टायर फट गए और दाहिने इंजन के नैसेल (ढक्कन) को नुकसान पहुंचा है।

इस घटना के चलते मुंबई एयरपोर्ट का मुख्य रनवे 09/27 क्षतिग्रस्त हो गया है। रनवे पर सभी उड़ानों की आवाजाही अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है। इसके अलावा, रनवे किनारे लगे तीन साइनेज बोर्ड और चार लाइटें भी टूट गई हैं।

एअर इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि किसी भी यात्री या स्टाफ को कोई शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा है। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है और विमान को तकनीकी जांच के लिए हैंगर में ले जाया गया है।

फिलहाल फ्लाइट्स को वैकल्पिक रनवे पर डायवर्ट किया जा रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा रनवे की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है।

About The Author