कोरबा में श्री 105 आर्यिका संघ का 34वां पावन वर्षायोग समारोह संपन्न, आचार्य श्री विद्यासागर महाराज को अर्पित की गई भावपूर्ण श्रद्धा

कोरबा, 20 जुलाई 2025 — नगर के 1008 दिगम्बर जैन मंदिर में श्री 105 आर्यिका संघ के 34वें पावन वर्षायोग के अंतर्गत चातुर्मास कलश स्थापना समारोह अत्यंत श्रद्धा और भक्ति भाव से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर महाराज और अध्यात्म नवाचार्य श्री 108 समयसागर महाराज के पावन सानिध्य में हजारों श्रद्धालु जन एकत्र हुए।
समारोह का शुभारंभ रविवार को दोपहर 12 बजे मंगल कलश शोभायात्रा के साथ हुआ, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी और मंदिर परिसर में समापन हुआ। शोभायात्रा में महिलाओं, बच्चों और युवाओं ने परंपरागत वेशभूषा में भाग लिया। इस पावन अवसर पर आर्यिका श्री 105 आदर्शमति माता जी, अखण्डमति माता जी और अभेदमति माता जी का भी मंगल सानिध्य प्राप्त हुआ। ब्रह्मचारी मनोज भैया (लल्लन), जबलपुर के निर्देशन में पूरे आयोजन का संचालन किया गया।
सकल जैन समाज कोरबा द्वारा आयोजित इस भव्य आयोजन में नगर के श्रद्धालुओं के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। समस्त जैन समाज की उपस्थिति ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया