कोरबा में स्वास्थ्य सेवाओं के नए युग की शुरुआत, मीना जैन मेमोरियल हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ संपन्न

कोरबा, 20 जुलाई 2025। कोरबा शहर में आज आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित मीना जैन मेमोरियल हॉस्पिटल (एम.जे.एम.) का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में पूज्य गुरुमाता आर्यिका श्री 105 अखंडमती माताजी एवं आर्यिका श्री 105 अभेदमती माताजी की पावन उपस्थिति और मंगल आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव और कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में वाणिज्य एवं उद्योग तथा श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन शामिल हुए। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में कोरबा नगर निगम की महापौर श्रीमती संजु देवी राजपूत उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का आयोजन नया बस स्टैंड, विशाल मेगामार्ट के सामने स्थित एम.जे.एम. हॉस्पिटल परिसर में दोपहर 2 बजे से शुरू हुआ। उद्घाटन समारोह में शहर के गणमान्य नागरिकों, चिकित्सकों और आमजन की उपस्थिति रही।