ब्रेकिंग न्यूज़: वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुभाष धुप्पड़ का निधन, रायपुर में शोक की लहर

रायपुर। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व आरडीए अध्यक्ष श्री सुभाष धुप्पड़ का मुंबई में इलाज के दौरान दुखद निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही कांग्रेस पार्टी समेत पूरे प्रदेश में शोक की लहर फैल गई है।

जानकारी के मुताबिक सुभाष धुप्पड़ पिछले कुछ दिनों से मुंबई में उपचाररत थे। सोमवार को इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।

निधन की खबर राजधानी रायपुर पहुंचते ही राजनीतिक गलियारों से लेकर उनके समर्थकों में गहरा दुःख व्याप्त हो गया। कई वरिष्ठ नेताओं ने उनके निधन को प्रदेश की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।

परिजन के अनुसार सुभाष धुप्पड़ का अंतिम संस्कार मंगलवार को रायपुर में किया जाएगा। उनके अंतिम दर्शन के लिए सुबह से ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों के पहुंचने की संभावना है।

About The Author