jim saarbh : बॉलीवुड एक्टर जिम सार्भ की निजी जिंदगी पर चर्चा, गोवा में वेकेशन की झलकियां

jim saarbh

jim saarbh

jim saarbh : नई दिल्ली। फिल्म नीरजा, राब्ता और संजू  जैसी फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी से पहचान बनाने वाले एक्टर जिम सार्भ को साल 2018 में आई संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत से जबरदस्त लोकप्रियता मिली। इस फिल्म में उन्होंने मलिक कफूर का किरदार निभाया था, जो सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी (रणवीर सिंह) के बेहद करीब दिखाया गया था। इस भूमिका ने उन्हें बॉलीवुड में एक अलग पहचान दिलाई।ओटीटी और बड़े पर्दे पर अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए मशहूर जिम सार्भ अक्सर अपने किरदारों की वजह से चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं।

Auto-Bike Accident : जगदलपुर में सड़क हादसा, ऑटो पलटा

8 साल बड़ी एक्ट्रेस संग जिम सार्भ का नाम जुड़ा, गोवा में साथ बिताया वक्त

 जिम सार्भ हाल ही में 8 साल बड़ी एक्ट्रेस के साथ गोवा में वेकेशन एन्जॉय करते हुए नजर आए हैं। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसके बाद से उनकी रिलेशनशिप को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। फैंस इस बात को लेकर उत्सुक हैं कि जिम किस एक्ट्रेस के साथ समय बिता रहे हैं, और क्या दोनों के बीच कुछ चल रहा है। हालांकि, अभी तक न तो जिम सार्भ और न ही उस एक्ट्रेस की ओर से रिश्ते की पुष्टि की गई है।

फिल्मों और ओटीटी पर लगातार बढ़ रही लोकप्रियता

जिम सार्भ इंडस्ट्री के उन एक्टर्स में से हैं, जिन्होंने अपनी परफॉर्मेंस के दम पर एक खास जगह बनाई है। Made in Heaven, Rocket Boys जैसी बड़ी ओटीटी सीरीज ने उनकी फैन फॉलोइंग को और बढ़ा दिया है। खासतौर पर होमी भाभा के किरदार के लिए उन्हें दर्शकों और समीक्षकों दोनों से तारीफें मिलीं।

फैंस सोशल मीडिया पर कर रहे प्रतिक्रियाएं

गोवा वाली तस्वीरों के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। कई फैंस उनके लिए खुश नजर आए, जबकि कुछ लोग दोनों के रिश्ते पर अटकलें लगा रहे हैं।

About The Author