वार्ड 27 में मतदाता पुनरीक्षण अभियान तेज, पार्षद वर्षा वैष्णव रात तक कर रहीं घर-घर संपर्क
कोरबा। वार्ड क्रमांक 27 महाराणा प्रताप नगर में मतदाता पुनरीक्षण कार्य तेजी से जारी है। पार्षद श्रीमती वर्षा दिनेश वैष्णव एवं पूर्व पार्षद दिनेश वैष्णव अपने कार्यकर्ताओं के साथ देर रात तक घर-घर जाकर मतदाताओं के सर फॉर्म की जांच कर रहे हैं।
टीम द्वारा प्रत्येक मतदाता की सूची में नाम की उपलब्धता, फॉर्म सही तरीके से भरा है या नहीं, निवास की पुष्टि जैसी आवश्यक जानकारी एकत्र की जा रही है। पार्षद और उनकी टीम प्रतिदिन बीएलओ के साथ मिलकर वार्ड में नियमित रूप से यह अभियान चला रही है, ताकि सभी मतदाताओं के फॉर्म समय पर और सही तरीके से जमा हो सकें।









