Spa Red : दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई स्पा सेंटरों में देह व्यापार का खुलासा
Spa Red


Spa Red
Spa Red , दुर्ग। शहर में चल रहे स्पा सेंटरों की गतिविधियों पर बढ़ती शिकायतों के बाद सुपेला चौकी और स्मृति नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो स्पा सेंटरों पर छापेमारी की। पुलिस को सूचना मिली थी कि मसाज और ब्यूटी थेरेपी के नाम पर इन सेंटरों में देह व्यापार संचालित किया जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों स्पा सेंटरों की गहन जांच की।
Tejas Crash : तेजस क्रैश विंग कमांडर के पिता ने सुनाया दर्दभरा किस्सा
छापेमारी के दौरान एक स्पा सेंटर बिना किसी लाइसेंस के संचालित पाया गया। वहीं दूसरे स्पा सेंटर की संचालिका के बारे में खुलासा हुआ कि वह पहले भी पीटा एक्ट के तहत जेल जा चुकी है। पुलिस को दोनों जगहों से संदिग्ध गतिविधियों के प्रमाण मिले, जिसके आधार पर तत्काल कार्रवाई की गई।
अधिकारियों ने बताया कि संचालिका समेत दो अन्य व्यक्तियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया गया है। मौके से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, रजिस्टर और मोबाइल रिकॉर्ड जब्त किए गए हैं, जिनकी जांच जारी है।
पुलिस का कहना है कि शहर में स्पा और सैलून के नाम पर अवैध रूप से चल रही गतिविधियों पर अब और सख्ती बरती जाएगी। थाना प्रभारी ने बताया कि लाइसेंस जांच, कर्मचारियों का सत्यापन और नियमित निरीक्षण की प्रक्रिया तेज की जाएगी, ताकि ऐसे नेटवर्क को पूरी तरह खत्म किया जा सके।
इस कार्रवाई के बाद स्थानीय क्षेत्र में चर्चा का माहौल है और लोगों ने पुलिस की इस तत्परता की सराहना की है। अधिकारियों के अनुसार, आने वाले दिनों में और भी सेंटरों की जांच की जाएगी ताकि शहर में अनैतिक व्यापार पर पूरी तरह लगाम लगाया जा सके।
Paras Jain, Editor of Nagar Darpan News, delivering insightful journalism with a focus on local and regional news. Stay informed with his expert reporting and analysis.