Nitish Kumar 10th time CM : नीतीश कुमार ने 10वीं बार ली शपथ, BJP को मिला मंत्रिमंडल में सबसे बड़ा हिस्सा

Nitish Kumar 10th time CM

Nitish Kumar 10th time CM

Nitish Kumar 10th time CM : पटना। बिहार की राजनीति में एक बार फिर इतिहास रचते हुए नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। पटना के गांधी मैदान में आयोजित भव्य और ऐतिहासिक समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, BJP अध्यक्ष जे.पी. नड्डा समेत केंद्रीय मंत्रिमंडल और कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए। पूरे आयोजन में राजनीतिक मजबूती और गठबंधन की शक्ति का व्यापक प्रदर्शन देखने को मिला।

Shivraj Singh Chauhan : किसानों को मिलेगी उचित कीमत धमतरी में मंत्री शिवराज की नई पहलकिसानों को मिलेगी उचित कीमत धमतरी में मंत्री शिवराज की नई पहल

डिप्टी सीएम के रूप में सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने शपथ ली

शपथ ग्रहण समारोह में दो डिप्टी मुख्यमंत्री—सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा—ने भी पदभार ग्रहण किया। दोनों नेताओं का चयन BJP और जदयू के साझा तालमेल का संकेत माना जा रहा है। समारोह के दौरान लगातार तालियों की गूंज और समर्थकों के जोश ने माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया।

कुल 26 मंत्रियों ने शपथ ली – BJP कोटे से सर्वाधिक 14

नए मंत्रिमंडल में कुल 26 मंत्रियों को शामिल किया गया है। इनमें दलवार वितरण इस प्रकार रहा—

  • BJP – 14 मंत्री

  • JDU – 8 मंत्री

  • LJP (राम विलास) – 2 मंत्री

  • HAM – 1 मंत्री

  • RLSP/कुशवाहा की पार्टी – 1 मंत्री

यह मंत्रिमंडल NDA की नई शक्ति-संतुलन व्यवस्था को दर्शाता है, जिसमें BJP को सबसे बड़ा हिस्सा मिला है जबकि जदयू अपनी पारंपरिक भूमिका में दिखाई दे रही है।

एकमात्र मुस्लिम चेहरे के रूप में जमा खान को फिर मौका

इस मंत्रिमंडल में केवल एक मुस्लिम चेहरा शामिल है। जदयू के वरिष्ठ नेता जमा खान को एक बार फिर मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पिछले कार्यकाल में भी वे मंत्री रहे थे और अपने क्षेत्र में मजबूत पकड़ रखने वाले नेता माने जाते हैं।

PM मोदी का अभिवादन, मंच पर दिखी एकजुटता

शपथ ग्रहण के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से गमछा लहराकर लोगों का अभिवादन किया।यह दृश्य समारोह का हाईलाइट बन गया, जिसने कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भर दी।समारोह में हरियाणा, गुजरात, मेघालय, असम, नगालैंड, यूपी, राजस्थान, ओडिशा और दिल्ली के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे। मंच पर कई नेताओं के बीच सहजता और एकता के दृश्य भी देखने को मिले।विशेष रूप से चिराग पासवान द्वारा जीतन राम मांझी और जे.पी. नड्डा के पैर छूकर आशीर्वाद लेने का दृश्य सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।

गांधी मैदान बना राजनीतिक शक्ति-प्रदर्शन का केंद्र

गांधी मैदान में आयोजित यह शपथ समारोह बिहार की हालिया राजनीति के सबसे बड़े आयोजनों में से एक रहा। पूरा क्षेत्र भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हजारों समर्थकों की मौजूदगी से गूंज उठा। मंच पर नेताओं की लंबी कतार और नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण ने यह संदेश दिया कि NDA बिहार में एक बार फिर संगठित और मजबूत होकर आगे बढ़ना चाहता है।

About The Author