Elephant Riot : हाथियों का उत्पात, मदवानी और नोनदरहा गांव में फसल बर्बाद, वन विभाग अलर्ट
Elephant Riot
Elephant Riot : वनमंडल कोरबा के करतला रेंज में 9 हाथियों का एक और दल पहुंच गया है। बीती रात छाल रेंज से अचानक पहुंचे हाथियों ने मदवानी गांव में उत्पात मचाते हुए आधा दर्जन ग्रामीणों की फसल को रौंद दिया और नोनदरहा में आकर जंगल में डेरा जमा लिया है। हाथियों के एक और दल आने से करतला रेंज में सक्रिय हाथियों की संख्या बढक़र 37 हो गई है। 28 हाथी पहले से ही यहां मौजूद है और उत्पात मचाकर धान की फसल को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं।
Delhi Blast : दिल्ली ब्लास्ट पर राजनीति गर्म, सुरक्षा व्यवस्था में चूक को लेकर विपक्ष ने उठाए सवाल









