Amit Baghel Arrest :अमित बघेल की गिरफ्तारी पर बवाल के आसार, किसानों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

Amit Baghel Arrest

Amit Baghel Arrest

रायपुर। नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति ने अपने समर्थक अमित बघेल की गिरफ्तारी के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। समिति ने साफ चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने अमित बघेल को गिरफ्तार करने की कोशिश की या उन्हें कोई नुकसान पहुंचाया, तो प्रदेशभर में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Horoscope : 11 नवंबर 2025 राशिफल

समिति के अध्यक्ष रूपनलाल चंद्राकर, सचिव कामता प्रसाद रात्रे और प्रवक्ता गिरधर पटेल ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि अमित बघेल किसानों की आवाज़ बनकर लगातार भूमि अधिग्रहण, मुआवजा और पुनर्वास के मुद्दों पर संघर्ष कर रहे हैं। ऐसे में उनकी गिरफ्तारी किसानों के हक़ की लड़ाई को दबाने की कोशिश होगी, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

प्रवक्ता गिरधर पटेल ने कहा कि प्रशासन को विवेकपूर्ण निर्णय लेना चाहिए और किसानों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। समिति ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर अमित बघेल को किसी तरह की हानि पहुंची, तो राजधानी क्षेत्र के सभी प्रभावित गांवों में आंदोलन की लहर उठेगी।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, समिति के पदाधिकारी अगले कुछ दिनों में रायपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने और मुख्यमंत्री से मिलने की योजना बना रहे हैं ताकि मामले को सुलझाया जा सके। फिलहाल प्रशासन ने इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

About The Author