कलेक्टर पद की बोली का आरोप, ननकीराम कंवर के समर्थक का सनसनीखेज बयान

कोरबा। जिले में सुशासन को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर के समर्थक ने आरोप लगाया है कि कलेक्टर पद की बोली लग रही है। उनके मुताबिक कोरबा कलेक्टर की पोस्टिंग 7 करोड़ रुपए में और जगदलपुर कलेक्टर की पोस्टिंग 4 करोड़ रुपए में हो रही है।

समर्थक का कहना है कि यदि इस तरह से पैसों के लेन-देन के आधार पर अधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है तो आम जनता के लिए निष्पक्ष प्रशासन और सुशासन की उम्मीद करना बेमानी है।

यह बयान सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। अब देखना होगा कि इस सनसनीखेज आरोप पर शासन-प्रशासन की ओर से क्या प्रतिक्रिया दी जाती है।

About The Author