BALCO में ठेका कर्मचारियों की मांग तेज, एक्सग्रेसिया और दिवाली बोनस में समानता की अपील

दिनांक 25 सितंबर 2025
भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड में नियमित कर्मचारी व ठेका कर्मचारी हजारों की संख्या में नियमित प्रकृति के कार्य पर कार्यरत हैं बालकों में प्रतिवर्ष दशहरा/ दिवाली के समय बालको कर्मचारियों व ठेका कर्मचारियों को एक्सग्रेसिया/ बोनस दिया जाता है बालको कर्मचारियों की 11वे वेतन समझौते के अनुसार पिछले वर्ष की अनुग्रह राशि का 10% और 5% प्रॉफिट में देने पर समझौता हुआ है बालकों में आज उत्पादन क्षमता 10 लाख टन प्रति वर्ष होने जा रहा है जहां आज सबसे ज्यादा ठेका कर्मचारियों कार्यरत हैं जिनका इस प्लांट में विकास और प्रोडक्शन में काफी योगदान है ठेका कर्मचारी, बालको कर्मचारी एवं अधिकारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस प्लांट के विकास में उनका काफी योगदान दे रहे है एल्युमिनियम एम्पलाइज यूनियन (एटक) के महासचिव सुनील सिंह ने बालको प्रबंधन को एक मांग पत्र देकर मांग की है कि ठेका कर्मचारियों को भी बालको कर्मचारियों के बराबर एक्सग्रेसिया मिलना चाहिए और दिवाली में 20 ग्राम चांदी के सिक्के की मांग की है और साथ यह भी मांग की है कि यह राशि दशहरा की पूर्व मिलना चाहिए।

About The Author