पाकिस्तानी वायुसेना ने अपने ही नागरिकों पर गिराए 8 बम, 30 की मौत, कई घायल

नई दिल्ली। पाकिस्तान से सनसनीखेज खबर सामने आई है। पाकिस्तानी वायुसेना ने तिराह घाटी के मत्रे दारा गांव में अपने ही नागरिकों पर एयरस्ट्राइक कर दी। रविवार देर रात करीब 2 बजे हुए इस हमले में वायुसेना ने आठ एलएस-6 बम गिराए, जिससे गांव में भारी तबाही मच गई।

स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बमबारी में कम से कम 30 नागरिकों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल बताए जा रहे हैं।

एयरस्ट्राइक के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि सेना ने इस कार्रवाई को आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने के नाम पर अंजाम दिया। हालांकि, इसकी चपेट में निर्दोष नागरिक आ गए।

About The Author