रायपुर में 20-21 सितंबर को होगा ‘द ब्राइडल स्टोरी एग्ज़िबिशन’

रायपुर। शहर में शादी और फैशन का सबसे बड़ा आयोजन ‘द ब्राइडल स्टोरी एग्ज़िबिशन’ 20 और 21 सितंबर को VIP रोड स्थित ओमाया गार्डन में आयोजित होगा।
इस खास प्रदर्शनी में फैशन, ज्वेलरी, डेकोर, फूड और वेडिंग से जुड़ी नवीनतम ट्रेंड्स देखने को मिलेंगे। कार्यक्रम का आयोजन JITO लेडीज़ विंग द्वारा किया जा रहा है।

आयोजकों के मुताबिक, यह प्रदर्शनी न केवल होने वाली दुल्हनों के लिए बल्कि परिवार और फैशन व लाइफस्टाइल प्रेमियों के लिए भी एक यादगार अनुभव साबित होगी

About The Author