“तिरंगे की शान, सेवा का संकल्प — रोटरी क्लब कोरबा ने स्वतंत्रता दिवस विशेष बच्चों के संग मनाया”
कोरबा, 15 अगस्त . रोटरी क्लब कोरबा ने स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व देशभक्ति, सेवा और संवेदना के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रात कॉल रोटरी हॉस्टल में ध्वजारोहण से हुई, जहां क्लब के अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी ने गर्व के साथ तिरंगा फहराया। इस अवसर पर क्लब के सचिव संतोष जैन, पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, पारस जैन, डॉ. बी.बी. बोडे, निकेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, संजय अग्रवाल एवं प्रेम गुप्ता,बलबीर सिंग भुल्लर, संजय कुमार अग्रवाल (ऑटो सेंटर),संजय बुधिया, डॉ शोभ राज चंदानी,सतनाम मल्होत्रा,नरेश अरोरा,भारती अरोरा, डॉ अरोरा सहित अनेक सदस्यगण मौजूद रहे।
ध्वजारोहण के उपरांत रोटरी चौक पर भी तिरंगे को सलामी दी गई। इस वर्ष समारोह की विशेषता यह रही कि स्वतंत्रता दिवस विशेष बच्चों के साथ मनाया गया, जिससे कार्यक्रम में प्रेम, अपनापन और भावनाओं की अनूठी छटा बिखर गई। बच्चों ने देशभक्ति गीतों और नारों से वातावरण को उल्लासमय बना दिया।
सेवा कार्यों की कड़ी में, न्यू कोरबा हॉस्पिटल (एनकेएच) में टीबी रोगियों के लिए फूड बास्केट वितरण किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. शोभराज चंदानी ने अपने प्रेरक विचार साझा किए। इसके बाद रानी धनराज कुंवर हॉस्पिटल, कोरबा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीएमएचओ श्री सूर्य नारायण केसरी की गरिमामयी उपस्थिति रही, जहां टीबी रोगियों को फूड बास्केट प्रदान किए गए।
मीडिया प्रभारी पारस जैन ने बताया कि रोटरी क्लब के लिए स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि सेवा और समाज के प्रति प्रतिबद्धता को नवीनीकृत करने का दिन है। क्लब आने वाले समय में भी इसी तरह जनहितकारी कार्य करता रहेगा।









