ढाका में बड़ा हादसा: बांग्लादेश एयरफोर्स का ट्रेनर विमान स्कूल पर गिरा, 19 की मौत, 164 घायल

ढाका/नई दिल्ली। बांग्लादेश की राजधानी ढाका से सोमवार को एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां वायुसेना का एक ट्रेनर विमान स्कूल की इमारत पर जा गिरा। एपी (AP) की रिपोर्ट के अनुसार, इस भयावह हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें विमान का पायलट भी शामिल है। हादसे में 164 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना उत्तरा इलाके के माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज परिसर में हुई, जब चीन निर्मित F-7 BGI ट्रेनर जेट उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद तकनीकी खराबी के चलते नियंत्रण खो बैठा और स्कूल की इमारत से जा टकराया।

घायलों का इलाज जारी, कई की हालत गंभीर

हादसे में घायल 60 से ज्यादा लोगों को गंभीर जलन की स्थिति में बर्न इंस्टीट्यूट रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों का इलाज उत्तरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें घायलों को हाथ ठेले के सहारे अस्पताल ले जाते हुए देखा गया। वहीं, गंभीर रूप से घायल बच्चों को एयरलिफ्ट कर हेलिकॉप्टर से अस्पताल पहुंचाया गया।

हादसे के समय स्कूल में मौजूद थे सैकड़ों छात्र

दुर्घटना के वक्त स्कूल में नियमित कक्षाएं चल रही थीं और सैकड़ों छात्र स्कूल में मौजूद थे। अचानक हुई इस त्रासदी से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जोरदार धमाके की आवाज के साथ स्कूल परिसर में आग और धुएं का गुबार उठने लगा।

About The Author