कोरबा: नेहरू कॉम्प्लेक्स में बिना अनुमति संचालित बिरयानी सेंटर बने परेशानी का कारण, दुकानदारों ने निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

कोरबा। शहर के गुरुघासीदास चौक स्थित नेहरू कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों ने नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर अवैध रूप से संचालित बिरयानी एवं चखना सेंटरों को हटाने की मांग की है। दुकानदारों ने आरोप लगाया है कि इन ठेलों के चलते न केवल अव्यवस्था फैल रही है, बल्कि असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी बढ़ गया है, जिससे व्यापार करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ज्ञापन में बताया गया कि नेहरू कॉम्प्लेक्स में करीब 35 से 40 दुकानें संचालित हो रही हैं, जहां शाम होते ही 7-8 ठेलों पर बिरयानी और चखना बेचा जाता है। इन ठेलों के आसपास शराब पीने वालों की भीड़ जमा हो जाती है, जिससे महिलाओं और परिवारों के साथ आने वाले ग्राहकों को भी असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है।

About The Author