भारी बारिश के कहर से सेना पर संकट, सिक्किम में लैंडस्लाइड से जानलेवा हादसा

गंगटोक। मानसून की दस्तक के साथ पूर्वोत्तर भारत में तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। सिक्किम से इस वक्त की सबसे बड़ी और दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां रविवार को भारी बारिश के बाद आर्मी कैंप पर लैंडस्लाइड हो गया, जिसमें अब तक तीन जवानों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 9 जवान अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सेना ने तुरंत सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। मलबे के नीचे दबे जवानों की तलाश के लिए स्थानीय प्रशासन और NDRF की टीम भी मौके पर तैनात है।

About The Author