पहलगाम आतंकी हमले पर फूटा देश का गुस्सा: आतंकियों ने अपने कर्मों से खुद को किया शर्मसार

नई दिल्ली/रायगढ़: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। हमले के बाद देशभर से गुस्से और आक्रोश की लहर उठ रही है। इस हमले में निर्दोष हिंदू तीर्थयात्रियों को निशाना बनाया गया, जिसने पूरे देशवासियों को पीड़ा और क्रोध से भर दिया है।
देशवासियों का कहना है कि आतंकियों ने अपने ही धर्म और अपने अल्लाह के नाम को बदनाम कर डाला। एक ओर जहां इस्लाम शांति और भाईचारे का संदेश देता है, वहीं दूसरी ओर कुछ कट्टरपंथी तत्व अपने कुत्सित इरादों से इस पवित्र धर्म को कलंकित कर रहे हैं।
कवि रिंकू प्रेम गुप्ता ने अपनी भावनाओं को शब्दों में व्यक्त करते हुए लिखा:
पूछा धर्म फिर मार दिया इन आतंकियों ने अपनी ही कौम को बदनाम किया
करके ऐसी वहशियाना हरकत अपने ही अल्लाह को शर्मसार किया
मारकर हिंदुओं को पूरे मुसलमान कौम पर वार किया
मुसलमान के प्रति देशवासियों के विश्वास को डगमगाने का इन्होंने ही तो काम किया
न जाने कितने मिले हो तुम्हारे साथ पर बाकियों के भूखे मरने का तुमने ही तो इंतजाम किया
अपनी ही कौम को लोगों की नजरों में गिराते हो लोगों के मन में उनके प्रति नफरत बढ़ाते हो कैसे हो तुम कट्टरपंथी जो आतंकवादी बन जाते हो
अल्लाह के नाम पर आतंकवाद फैलाते हो अल्लाह को खून के आंसू रुलाते हो
करके ऐसी वहशियाना हरकत अपने ही अल्लाह को शर्मसार कर जाते होरिंकू प्रेम गुप्ता
गुप्ता ने अपनी कविता के माध्यम से आतंकियों को कटघरे में खड़ा करते हुए सवाल उठाए कि कैसे अल्लाह के नाम पर खून बहाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद फैलाकर ये तत्व केवल इंसानियत का नहीं, बल्कि अपने खुदा का भी अपमान करते हैं।