PM मोदी ने रामपाल को पहनाए जूते, बोले– 14 साल तक नंगे पांव क्यों रहे? अब दोबारा ऐसा मत करना

यमुनानगर/कैथल।’ पीएम मोदी ने सोमवार को हरियाणा में कैथल के रहने वाले रामपाल कश्यप को जूते पहनाए। रामपाल ने 14 साल पहले कसम खाई थी कि जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और उनसे खुद नहीं मिल लेते तब तक जूते नहीं पहनेंगे। वह 14 साल तक नंगे पांव रहे।

कोरबा हादसा: नहर में गिरी पिकअप वैन, 2 महिलाएं-3 बच्चे लापता, रेस्क्यू जारी

यमुनानगर पहुंचे रामपाल कश्यप से पीएम मोदी ने कहा- ऐसा व्रत दोबारा न लें। मोदी ने इसका वीडियो भी पोस्ट किया। पीएम ने सोमवार को हिसार में एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ यमुनानगर में 800 मेगावाट के नए थर्मल प्लांट का शिलान्यास किया।

About The Author