कांग्रेस का आरोप: बीजेपी सरकार में शराब घोटाला, गांव-गांव में खुल रहीं शराब की दुकानें

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले की जांच जारी है। ED-EOW जैसी एजेंसी इसमें अलग-अलग जांच कर रही है। कथित घोटाले के दौरान नेताओं-कारोबारियों के साथ कुछ कंपनियों को भी आरोपी बनाया गया है। अब ये बात सामने आ रही है कि, जो कंपनियां आरोपी थी उनसे अभी भी शराब ली जा रही है।

कांग्रेस की ओर से पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि, धड़ल्ले से बीजेपी सरकार में वही कंपनियां शराब की सप्लाई कर रही हैं। साथ ही मुनाफा कमा रही हैं। इनमें भाटिया वाइन, छत्तीसगढ़ डिस्टलरी और वेलकम डिस्टलरी जैसी कंपनी शामिल है।

दरअसल, 2 हजार करोड़ से ज्यादा के शराब घोटाले में ED की विशेष कोर्ट ने 24 फरवरी को एक याचिका पर सुनवाई की थी। ये याचिका घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा ने लगाई थी। इसमें डिस्टलरी कंपनियों को भी आरोपी बनाने की मांग थी। इसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था।

About The Author