CG NEWS : दीपका में श्रीराम फाइनेंस के दफ्तर में भीषण आग’ फर्नीचर और दस्तावेज खाक, तीन घंटे की मशक्कत के बाद काबू

कोरबा। कटघोरा रोड स्थित दीपका के श्रीराम फाइनेंस कंपनी के शाखा कार्यालय में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात भीषण आग लग गई। रात करीब 12:30 बजे हुए इस हादसे से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया जा रहा है।

आग लगते ही दफ्तर में लगा सायरन बजने लगा, जिसके बाद आसपास के निवासी घरों से बाहर निकल आए। लोगों ने देखा कि दफ्तर से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही थीं। सूचना मिलते ही दमकल टीम मौके पर पहुंची और लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

Police Transfer : एसएसपी रजनेश सिंह ने किया पुलिस विभाग में व्यापक बदलाव

इस घटना में दफ्तर के फर्नीचर, दराज, कंप्यूटर और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज पूरी तरह जलकर खाक हो गए। हालांकि, राहत की बात यह रही कि हादसे के समय कार्यालय में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, जिससे जनहानि नहीं हुई।

फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि पूरा दफ्तर कुछ ही मिनटों में लपटों की चपेट में आ गया। घटना के बाद पुलिस और कंपनी प्रबंधन ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है।

About The Author