डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल खरमोरा में प्रार्थना सभा में पुरस्कार वितरण एवं वैदिक हवन का भव्य आयोजन
डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, खरमोरा कोरबा में शनिवार का दिन आध्यात्मिक ऊर्जा, उपलब्धियों और प्रेरणा से भरपूर रहा। विद्यालय परिसर में सुबह आयोजित प्रार्थना सभा से लेकर वैदिक हवन तक का कार्यक्रम अत्यंत गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।
सुबह की प्रार्थना सभा एवं पुरस्कार वितरण
प्रातःकालीन प्रार्थना सभा के दौरान कक्षा एक से लेकर कक्षा दसवीं तक के छात्रों को हैंडराइटिंग प्रतियोगिता के सर्टिफिकेट एवं मेडल प्रदान किए गए। यह प्रतियोगिता बाहरी संगठन द्वारा आयोजित की गई थी, जिसका संचालन डीएवी खरमोरा में हुआ था। कई छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक (Gold Medal) प्राप्त किए, जिससे विद्यालय परिवार गर्व महसूस कर रहा है।
प्राचार्य श्री हेमंत मुखर्जी ने सभी प्रतिभागियों तथा विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ न केवल प्रतिभा को निखारती हैं बल्कि बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाती हैं। उन्होंने छात्रों को सतत अभ्यास, अनुशासन और सकारात्मक सोच को जीवन में अपनाने की सलाह दी।
प्राचार्य द्वारा प्रेरणादायी संबोधन
प्रार्थना सभा के दौरान प्राचार्य महोदय ने छात्रों को एक प्रेरक संदेश देते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चा अद्भुत क्षमता लेकर जन्म लेता है, और सही दिशा में किए गए प्रयास से वह बड़ी से बड़ी सफलता हासिल कर सकता है। उन्होंने छात्रों को अपने लक्ष्य स्पष्ट रखने, समय का सदुपयोग करने और प्रतिदिन आत्म-मूल्यांकन करने की प्रेरणा दी।
वैदिक हवन का आयोजन
प्रार्थना सभा के पश्चात विद्यालय में वैदिक हवन का आयोजन हुआ, जिसमें KG से लेकर कक्षा 12 तक के सभी छात्रों एवं विद्यालय परिवार ने भाग लिया। हवन का संचालन गायत्री परिवार के पंडित श्री अर्जुन वर्मा द्वारा सम्पन्न कराया गया।
पंडित जी ने हवन के दौरान उच्चारित मंत्रों के अर्थ समझाते हुए कहा कि वेद मंत्र जीवन में सदाचार, परिश्रम और सत्यनिष्ठा जैसी मूल्यों की स्थापना करते हैं। उन्होंने छात्रों को मंत्रों को समझकर जीवन में अपनाने की सलाह दी।
हवन का महत्व और सकारात्मक संदेश
प्राचार्य श्री हेमंत मुखर्जी ने हवन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वैदिक हवन से वातावरण शुद्ध होता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इससे छात्रों का मन शांत, एकाग्र और अध्ययनशील बनता है। उन्होंने कहा कि यह आध्यात्मिक प्रक्रिया बच्चों को मानसिक रूप से मजबूत बनाती है तथा सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ने में सहायक होती है।
दिन भर बना रहा उत्साह और ऊर्जा
पूरे कार्यक्रम के दौरान छात्रों में उत्साह और अध्यात्मिक ऊर्जा देखने को मिली। पुरस्कार वितरण से जहां उनके मन में नई प्रेरणा का संचार हुआ, वहीं वैदिक हवन ने उन्हें आंतरिक शांति और सकारात्मकता प्रदान की।









