मड़वा रानी क्षेत्र में 12 हाथियों का डेरा, ग्रामीणों में बढ़ी सतर्कता

मड़वा रानी।
सजापानी गांव के पास स्थित पहाड़ पर बने मंदिर के सामने पिछले दो दिनों से करीब 12 जंगली हाथियों के झुंड ने डेरा डाल रखा है। हाथियों की अचानक उपस्थिति से ग्रामीणों में दहशत के साथ सतर्कता भी बढ़ गई है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, हाथियों का यह झुंड शाम होते ही पहाड़ी के नीचे पानी और भोजन की तलाश में उतर आता है, जबकि दिनभर मंदिर क्षेत्र के आसपास ही ठहरा रहता है।

ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर के पास इतने बड़े झुंड का रुकना पहले कभी नहीं देखा गया। हालांकि अब तक किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है, फिर भी सभी को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

About The Author