स्व. सत्यनारायण जी अग्रवाल का निधन, श्रद्धांजलि सभा 18 नवंबर को
कोरबा/रायपुर। कोरबा निवासी श्रद्धेय स्व. सत्यनारायण जी अग्रवाल (1937–2025) ने 10 नवंबर 2025, मंगलवार को प्रभु के श्रीचरणों में शरण लेते हुए गोलोकवासी हो गए। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।
स्व. अग्रवाल अपने स्नेह, सरल स्वभाव और सेवा भावना के लिए समाज में अत्यंत सम्मानित रहे।
उनकी स्मृति में “नित्य बैठक एवं गरुड़ पुराण” का आयोजन 13 नवंबर गुरुवार शाम 4 बजे से तथा “द्वादशा एवं पगड़ी रस्म” 21 नवंबर शुक्रवार शाम 4 बजे L14-2001, स्वर्णभूमि, रायपुर में आयोजित की जाएगी।
इसके अतिरिक्त “एक दिवसीय स्मृति सभा” 18 नवंबर 2025, मंगलवार को सायं 4 से 5 बजे पीली कोठी, दीनदयाल मार्केट, कोरबा में संपन्न होगी।
शोकाकुल परिवार:
इन्द्रावती देवी, राजेन्द्र, सुभाष, विनोद, अमर, शिल्लू एवं समस्त भज्जनका परिवार,
अशोका सेल्स कोरबा, आरकेटीसी कोरबा–रायपुर।









