Chhattisgarh Foundation Day : रेलवे स्टेशन पर गूंजा ‘अरपा पैरी के धार’, छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर झूमे यात्री
Chhattisgarh Foundation Day
Chhattisgarh Foundation Day : छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के मौके पर रायपुर रेलवे स्टेशन का नजारा शनिवार सुबह कुछ अलग ही नजर आया। प्लेटफॉर्म नंबर पर जैसे ही राज्य गीत ‘अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार…’ गूंजा, वहां मौजूद यात्रियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। स्टेशन पर उस समय मौजूद हर व्यक्ति के लिए यह पल बेहद भावनात्मक और गर्व से भरा हुआ था।
CGPSC Mains Exam Result 2024 : छत्तीसगढ़ पीएससी ने मुख्य परीक्षा परिणाम किया जारी, देखें पूरी लिस्ट
राज्य गीत से गूंज उठा रेलवे स्टेशन
सुबह करीब 9 बजे के आसपास जैसे ही उद्घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ का राज्य गीत बजाया गया, पूरा स्टेशन देशभक्ति और संस्कृति के रंग में रंग गया। गीत की मधुर धुन सुनकर यात्रियों ने ताली बजाकर और गुनगुनाकर इस पल का स्वागत किया। कई लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे से इस यादगार पल को रिकॉर्ड किया।
रेलवे अधिकारियों ने दी स्थापना दिवस की शुभकामनाएं
इस अवसर पर रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने यात्रियों को छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। स्टेशन को खास तौर पर फूलों और रंगीन लाइटों से सजाया गया था। कई यात्रियों ने कहा कि रेलवे का यह कदम राज्य की संस्कृति और गौरव को सलाम करने जैसा है।
यात्रियों ने कहा – गर्व है छत्तीसगढ़िया होने पर
गीत के दौरान यात्रियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। रायपुर निवासी नीलम वर्मा ने कहा, “अरपा पैरी के धार सुनते ही दिल छत्तीसगढ़ की मिट्टी से जुड़ जाता है। आज स्टेशन पर यह गीत सुनना गर्व का पल था।”
वहीं बिलासपुर से आए संदीप कुमार ने कहा, “रेलवे ने बहुत सुंदर पहल की है। इससे हमारी संस्कृति और पहचान को नई ऊर्जा मिलती है।”
संस्कृति और एकता का संदेश
छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में यह आयोजन न सिर्फ एक सांस्कृतिक उत्सव था, बल्कि यह राज्य की एकता और गौरव का प्रतीक भी बना। रेलवे के इस प्रयास ने आम यात्रियों के दिलों में राज्य के प्रति गर्व और अपनापन की भावना को और गहरा कर दिया।









