रायपुर में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेंद्र यादव जी, राज्य मुख्य आयुक्त श्री इंदरजीत सिंह खालसा जी एवं राज्य सचिव श्री जितेन्द्र कुमार साहू जी के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा दो दिवसीय LT, ALT, DOC, DTC, जिला सचिव एवं जिला संयुक्त सचिव कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला 15 से 16 अक्टूबर 2025 तक SCERT शंकर नगर, रायपुर में किया गया। उक्त आयोजन में जिला कोरबा से जिला सचिव श्री भरत सिंह वर्मा, जिला संयुक्त सचिव श्रीमती रेखारानी लाल एवं जिला संगठन आयुक्त गाइड उत्तरा मानिकपुरी की भागीदारी हुईं। साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के लीडर ट्रेनर, सहायक लीडर ट्रेनर, जिला सचिव, जिला संयुक्त सचिव, जिला प्रशिक्षण आयुक्त एवं जिला संगठन आयुक्त की उपस्थिति रही।

About The Author