चौक चौराहों में अवैध पोस्टरों की बाढ़, दुर्घटना का बड़ा कारण, सांसद प्रतिनिधि ने कलेक्टर से की हटाने की मांग

कोरबा: शहर के प्रमुख चौक-चौराहों में अवैध पोस्टरों की बाढ़ आ गई है, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। सांसद प्रतिनिधि  एवं कांग्रेस नेता सुनील जैन ने कलेक्टर को चिट्ठी लिखकर इन अवैध पोस्टरों को हटाने की मांग की है।

*यातायात व्यवस्था प्रभावित*

ट्रांसपोर्ट नगर चौक, सीएसईबी चौक और अन्य प्रमुख स्थानों पर जन्मदिन, त्योहारों और शुभकामना संदेशों के बड़े-बड़े फ्लेक्स लगाए गए हैं। इन बैनरों की वजह से ट्रैफिक सिग्नल साफ दिखाई नहीं देते, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।

*दुर्घटना की आशंका*

टीपी नगर चौक पर सिग्नल न दिखने से दो वाहनों के बीच टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर विवाद की स्थिति भी बन गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे अनधिकृत बैनर न केवल सड़क की सुंदरता बिगाड़ रहे हैं बल्कि जनसुरक्षा के लिए भी खतरा बन चुके हैं।

*नागरिकों की अपील*

जैन सहित  गणमान्य नागरिकों ने जिला प्रशासन से अपील की है कि इन बैनरों को तत्काल हटाया जाए और भविष्य में ऐसी अव्यवस्था रोकने के लिए संबंधित विभाग को सख्त निर्देश जारी किए जाएं। लोगों का कहना है कि चौक-चौराहों की साफ-सुथरी और सुरक्षित व्यवस्था शहर की छवि और यातायात दोनों के लिए जरूरी है।

About The Author