coal block protest: 725 एकड़ अधिग्रहण पर भड़के ग्रामीण, कोल खनन को बताया विनाशकारी

coal block protest कोरबा | 6 अक्टूबर 2025| कोरबा जिले के ग्रामीणों ने विजय सेंट्रल कोल ब्लॉक के आवंटन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पश्चिम बंगाल की रूंगटा संस प्राइवेट लिमिटेड को कमर्शियल माइनिंग के लिए आवंटित इस कोल ब्लॉक के खिलाफ सोमवार को ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर आवेदन सौंपा और 725 एकड़ जमीन के अधिग्रहण को रद्द करने की मांग की।

धार्मिक आयोजन में पं. धीरेंद्र ने जागरूकता और समाज सुधार पर संदेश दिया

 क्या है ग्रामीणों की मांग?

ग्रामीणों का कहना है कि यह खनन परियोजना घने जंगल, कृषि भूमि और जैवविविधता के लिए गंभीर खतरा है। यदि परियोजना लागू होती है, तो न केवल सैकड़ों पेड़ काटे जाएंगे, बल्कि ग्रामीणों की जीविका और पारंपरिक वनाधिकार भी प्रभावित होंगे।

07 October Horoscope : आज इन 5 राशियों की चमक सकती है किस्मत, जानिए क्या कहती है आपकी राशि…

 जंगल कटने का खतरा

ग्रामीणों ने बताया कि जिस क्षेत्र को खनन के लिए चुना गया है, वह वन संपदा से भरपूर है और वहां कई आदिवासी व किसान परिवार पीढ़ियों से बसे हुए हैं। कोल ब्लॉक के संचालन से पर्यावरण असंतुलन, जलस्रोतों पर प्रभाव और स्थानीय जनजीवन पर संकट पैदा होगा।

About The Author